1. Poco M4 5G
पोको का ये मोबाइल फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन है क्योंकि जिस कीमत ये आता है. उसके हिसाब से ये काफी बेहतरीन मोबाइल है, सबसे पहले तो ये एक 5G स्मार्टफोन है 7 5G बैंड्स मिलते है जो 5G कनेक्टिविटी में काम आते है|
जब हमने इस मोबाइल के रिव्यु देखे तो ये गेमिंग करने के लिए सबसे सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन में टॉप पर था| क्योंकि पोको M4 5G स्मार्टफोन में डीमेंसिटी 700 प्रोसेसोर मिलता है. जो की एक कम बजट वाले मोबाइल के काफी अच्छा माना जाता है और इससे फ्री फायर जैसे गेम खेलने में कोई भी दिक्कत नही होती है|
2. रेडमी नोट 10S
आप इस मोबाइल के कैमरा से 960FPS स्लो मोशन वीडियो बना सकते है और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है| जिसमे मैं कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. जिसके मदद से काफी अच्छे फोटो या विडियो बना सकते है और तीसरा कैमरा 2MP का मिलता है, फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा है. जिसका मतलब ये है की स्क्रीन के अन्दर ही कैमरा सेटअप किया है|
हमने बेस्ट फ्री फायर गेमिंग स्मार्टफोन के लिस्ट वाले इस मोबाइल में मेडिएटेक Helio G95 प्रोसेसर मिलता है जिसमे G का मतलब ही गेमिंग है|जैसा की हमने अभी आपको इस मोबाइल के स्क्रीन के बारे में बताया की इसके फ्रंट कैमरा सेटअप देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है| इसे पंच होल डिस्प्ले भी कहते है, ये 16.33cm (6.43) सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी जाती है| AMOLED डिस्प्ले होने के वजह से इसमें वीडियो क्वालिटी बहुत ही देखने को मिलती है. साथ ही में गेमिंग करने में भी बहुत ही मजा आ जाता है|
3. Samsung M13
इस मोबाइल के कैमरा और डिजाईन के बारे में तो Rear में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है| जिसमे 50MP+5MP+2MP दिया जाता है इसमें 50MP वाला मैं कैमरा होता है| जिससे काफी अच्छे फोटोज खिचे जा सकते है, और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है| सैमसंग ने अभी कुछ दिनों पहले अपने मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए Knox सिक्योरिटी App लांच किया है जो आपके सभी डाटा को सिक्योर करने में काफी मदद करता है| इस मोबाइल में फ्री फायर चलेगा या नही तो इस मोबाइल प्रोसेसर थोडा कमजोर जरुर है मगर ऐसा नही है की आप इससे फ्री फायर गेम को नही खेल सकते है इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है जो की 8nm पर बेस्ड है| One UI होने के वजह से ही आप इसमें फ्री फायर गेम को बहुत ही स्मूथली से खेल सकते है|
4. Infinix Note 12
इस मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल सकते है या नही इसके लिए हमे इसका प्रोसेसर चेक करना पड़ेगा तो पता चला की इसमें मीडिया Tek Helio G88 प्रोसेससर मिलता है जिससे आराम से फ्री फायर गेम खेल सकते है.
मोबाइल में 5000mAh है जिसके इस्तेमाल से आप पूरा दिन अपने मोबाइल को चला सकते है या लगातार 5-8 फ्री फायर गेम खेल सकते है|ड़ी स्क्रीन में गेम खेलने का अलग ही मजा इस मोबाइल में 6.7 Inch की Full HD+AMOLED डिस्प्ले मिलती है. जिसमे मूवीज देखना या गेम्स खेलने में बहुत ही मजा आता है|